मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने एक फर्जी आरपीएफ के दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उसकी पहली पत्नी की शिकायत के बाद ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी लाड़ली नाम की युवती से लगभग एक माह पहले पुलिस कार्यालय में एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. युवती का आरोप है कि नई मंडी कोतवाली ने गांव माखियली निवासी तासीन चौधरी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने खुद को रेलवे पुलिस में दारोगा बताया था. वह अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर लिया. इसके बाद उससे साढ़े 4 लाख रुपये ठग लिए. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं, उसने एक दूसरी युवती से शादी कर उसे तीन तलाक दे दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी.