मुजफ्फरनगर: जनपद की पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार को नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये से अधिक की नकदी और नोट छापने का उपकरण भी बरामद हुआ है.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र में एक गिरोह द्वारा नकली नोट छापे जाने की शिकायत मिल रही थी. ये आरोपी नोट छापकर मार्केट में सप्लाई कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छापेमारी में एक कार, नकली नोट बनाने वाले उपकरण समेत 8 लाख 39 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किया. इन नोटों में 200, 100, 50 और 20 के नोट हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मंगेश, प्रवीण, अनुज ,अजीम, साकिब और सागर बताया है.