उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में थाने से माल गायब होने पर इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा - Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाने में 25 साल में गायब हुए माल के संबंध में एसएसपी (Muzaffarnagar SSP) के आदेश पर इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ोे्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:38 AM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के थाने में 25 साल में गायब हुए माल मुकदमाती तथा कारतूस आदि के संबंध में एसएसपी (Muzaffarnagar SSP) संजीव सुमन के आदेश पर थाने में तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. आरोपियों में एक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर (Crime Branch Inspector) भी शामिल है जो आगरा में तैनात है.

मामले की जांच शुरू.
मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ में थाने के माल की सुरक्षा में लापरवाही तथा सरकारी माल का गबन करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है. इसमें जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है और उसमें आगरा में क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर भी शामिल जबकि एक अन्य रिटायर हो चुका है. वहीं आरोपियों में शामिल एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है और मामले की जांच होने के बाद जानसठ थाना प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा कायम किया गया है.इस बारे में थाना प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा बताया कि 19 दिसंबर 1998 से 4 मार्च 2019 तक थाना जानसठ में तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के कार्यकाल में गबन का यह मामला सामने आया है. इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे. इसमें जांच में पांच पुलिसकर्मियों के कार्यकाल के दौरान गबन का मामला पाया गया और एसएसपी ने सीओ शकील अहमद को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. उसमें पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details