उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में गो-तस्कर की 67 लाख रुपयों की संपत्ति सील - UP latest news

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को पुलिस ने मीरापुर कोतवाली के संभलहेड़ा गांव में गो-तस्कर की 67 लाख रुपए की संपत्ति सील कर दी.

मुजफ्फरनगर में गो-तस्करों की  67 लाख रुपयों की संपत्ति सील।
मुजफ्फरनगर में गो-तस्करों की 67 लाख रुपयों की संपत्ति सील।

By

Published : May 6, 2022, 10:18 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में शुक्रवार को मीरापुर कोतवाली इलाके के संभलहेड़ा गांव में डीएम चंद्र भूषण सिंह के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने गो-तस्कर इकबाल की 67 लाख रुपए की संपत्ति को सील कर दी.

बता दें संभलहेड़ा गांव निवासी गो तस्कर इकबाल पिछले कई वर्षों से गो तस्करी का काम बड़े स्तर पर करता रहा है. इसी के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अपराध से अर्जित की गई उसकी 67 लाख रुपए की संपत्ति को सील कर दिया गया है.

सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस ने गांव में मुनादी कराने के साथ-साथ गो तस्कर इकबाल के खिलाफ 14 (1) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक इकबाल के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर में गो तस्करी के छह मुकदमे दर्ज हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details