मुजफ्फरनगर: जनपद के किसानों को काऊ सेंचुरी का तोहफा मिलने जा रहा है. इस काऊ सेंचुरी से किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने पुरकाजी क्षेत्र के गांव तुगलकपुर कमहेड़ा के जंगल में काऊ सेंचुरी का निर्माण का शुभारंभ किया.
मुजफ्फरनगर में आधुनिक काऊ सेंचुरी का निर्माण शुरू, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ - Cow Century Construction started in Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में काऊ सेंचुरी का निर्माण शुरू हो गया है. 40 एकड़ में बन रही आधुनिक काऊ सेंचुरी से लोगों को आवारा पशुओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 6 अप्रैल को मुजफ्फरनगर काऊ सेंचुरी का शिलान्यास करेंगे. मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में बन रही उत्तर भारत की आधुनिक काऊ सेंचुरी के निर्माण से आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. 40 एकड़ में यह काऊ सेंचुरी लगभग 4 महीने में तैयार हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने काऊ सेंचुरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. वहीं, मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले 6 और 7 अप्रैल को पशु मेले की तैयारियों का केंद्रीय मंत्री द्वारा निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिथियों के लिए व्यवस्था और गाड़ियों की पार्किंग करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
गौरतलब है कि 6 और 7 अप्रैल में नुमाइश कैंप में पशु मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे हिंदुस्तान से पशु और किसान भारी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचेगे. जिसकी तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं. मंत्री बालियान ने कहा कि पशु एवं कृषि मेले की आधे से ज्यादा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मेले में कुल 150 स्टॉल लगाए जाएंगे. यहां पर किसानों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति और एसपी सिटी कुलदीप सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- Minister Kapil Dev Agarwal ने कहा, यूपी में युवाओं को मिलेगा रोजगार