उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के थानों में बनायी गयी कोविड हेल्प डेस्क - कोविड-19 हेल्प डेस्क

यूपी के मुजफ्फरनगर में समस्त थानों और पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और आगन्तुकों के लिए कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 हेल्प डेस्क बनायी गयी हैं. इससे पुलिस कर्मियों और फरियादियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकेगा.

etv bharat
कोविड हेल्प डेस्क.

By

Published : Jun 25, 2020, 6:23 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के समस्त थानों और पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और आगन्तुकों के लिए कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 हेल्प डेस्क बनायी गयी हैं. इससे पुलिस कर्मियों और फरियादियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकेगा. पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी की गई है. बीते दिनों देश में कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.

मुजफ्फरनगर के एक चौकी इंचार्ज भी बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन हालात को देखते हुए जनपद के समस्त थानों में कोरोना हेल्प डेस्क लगाने के आदेश जारी किए हैं, जिसको पुलिस प्रशासन अमलीजामा पहना रहा है. आईपीएस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने बताया कि जनपद के सभी थानों और पुलिस लाइन में कोविड-19 हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक थानों में दो आरक्षी को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

पुलिस थाने में प्रवेश करने वाले सभी आगंतुक और सभी फरियादी और ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी का तापमान नोट किया जाएगा. ऑक्सीमीटर की मदद से उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा. साथ ही हैंड सैनिटाइज कराने की व्यवस्था भी की गई है. इन सभी चीजों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यदि कोई विसंगति आती है या किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो संबंधित आरक्षी अपने थानाध्यक्ष के माध्यम से संबंधित चिकित्सालय में अवगत कराएंगे, ताकि आगे की संपूर्ण जांच की जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने का प्रयास किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details