मुजफ्फरनगरःजिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में जमीन के टुकड़े को लेकर 2014 में सगे भाई और उसके दो बेटों की हत्या मामले में जिला कोर्ट ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस मामले में पिता और उसके दो बेटों को उम्रकैद और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामले की सुनवाई एडीजे 10 अशोक कुमार की कोर्ट में हुई.
फरवरी 2014 को मंसूरपुर थाना के गांव नावला मैं जमीन के विवाद को लेकर अपने सगे भाई लाल सिंह और उसके पुत्र सतीश व अमरीश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस सनसनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी प्रमोद पुत्र हरी सिंह उसके दो बेटे आदित्य व अमित को कोर्ट ने उम्रकैद व 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही शस्त्र अधिनियम में आदित्य और अमित को 2 वर्ष की सजा व 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अभियोजन की ओर से एडीजीसी कुलदीप कुमार और वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह ने पैरवी की.