मुजफ्फरनगर:जहां आज पूरा देश डॉटर डे मना रहा है. वहीं मुजफ्फरनगर में एक कलयुगी माता पिता की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है. जिसमे एक दंपति ने अपनी 20 दिन की दो जुड़वा बेटियों को घर के पास ही एक तलाब में फेंक दिया और पुलिस को दोनों मासूमों के चोरी होने की सूचना कर दी.
मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की का है. जहां एक दंपति ने अपनी 20 दिन की जुड़वा बच्चियों को तालाब में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई. दंपति ने इसकी सूचना दिन निकलते ही 100 नम्बर पर दी कि उनकी 20 दिन पहले जन्मी दो जुड़वा बेटियां चोरी हो गई हैं. जिसपर डायल 100 पुलिस समेत सीओ भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को प्रथमदृष्टया ही मामला संदिग्ध प्रतीत होने लगा.जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की तो पूरे मामले की परत दर परत खुलती चली गयी.