उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मरीज, सप्ताहभर से रोज मिल रहे संक्रमित - new variant of Corona

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रोज मिल रहे कोरोना के मरीजों से अब पॉजीटिव केस की संख्या 20 हो गई है. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से सरकार की गाइडलाइन का पालन सभी को करने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 9:59 PM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. नई मंडी क्षेत्र के मुहल्ला आदर्श कॉलोनी में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. अभी कुछ दिन पहले युवक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हुई थी. युवक को दो दिन से गले में दर्द, हाथ-पैरों में दर्द और बुखार की शिकायत थी. युवक ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उसका एंटीजन टेस्ट नेगेटिव और आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

कोरोना संक्रमण का जिले में खतरा बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों नई मंडी सीओ कोरोना पॉजिटिव हुए तो अब कृषि अनुसंधान केंद्र में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यहां एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने से अन्य कर्मचारियों में डर का माहौल है. कृषि अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज और अन्य चार मरीजों को मिलाकर जनपद में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 20 पहुंच गया है.

राहत की बात यह है कि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र मोरना, शाहपुर व मटियाली में एक एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र व गांधीनगर में एक-एक मरीज मिला है. बीते दिवस भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला था, जिससे कोरोना के मामले बढ़ कर 20 हो गए थे.

लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों में राहत की बात यह है कि बुधवार को जहां पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. दूसरी तरफ पांच मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. पिछले तीन चार दिन से लगातार एक या दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी है. वही लोगों को अब अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.

अब से पहले चार दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार नए केस मिल रहे हैं. शहरी क्षेत्र में गांधीनगर व कृषि अनुसंधान केंद्र में केस सामने आए हैं. सरकार ने कोरोना को लेकर एक बार फिर से गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों व अन्य अस्पतालों में जाने से पहले मास्क अवश्य लगाएं.

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details