उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने दी जान

मुजफ्फरनगर जिले के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और डॉक्टरों के दुर्व्यवहार से दुखी मरीज ने कॉलेज की पांचवी मंजिल से छलांग लगाई है. परिजनों ने मंसूरपुर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या
मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 14, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:45 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग राजकुमार कुछ दिन पूर्व ही हॉस्पिटल में कोविड के आईसीयू में भर्ती हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी और डॉक्टर्स राजकुमार के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे. कुछ दिन पहले ही राजकुमार से हॉस्पिटल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी को की थी. वहीं बुजुर्ग के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

परिजनों ने मंसूरपुर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है. बता दें कि बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर दुर्व्यवहार करने के आरोप पहले भी लगे थे, जिसमें डीएम के द्वारा जांच के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान लीपापोती करके मामले को रफादफा कर दिया गया था. जिसके बाद आज फिर से इस तरह की घटना सामने आना अस्पताल की लापरवाही और मरीजों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को उजागर करने के लिए काफी है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details