उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: छत से गिरकर सिपाही की मौत, 22 दिन पूर्व हुई थी शादी - सिपाही की मौत

मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले एक कॉन्स्टेबल की सोमवार रात छत से गिरकर मौत हो गई. सिपाही वर्तमान समय में नोएडा पुलिस लाइन में कार्यरत था. साथ ही 22 दिन पूर्व ही सिपाही का विवाह हुआ था.

छत से गिरने से सिपाही की मौत.
छत से गिरने से सिपाही की मौत.

By

Published : Jul 22, 2020, 10:22 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र में एक सिपाही की छत से गिरकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार रात छत पर सिपाही सोया हुआ था. रात में लघु शंका के लिए उठे सिपाही का पैर फिसलने पर वह नीच गिर गया. गंभीर रूप से घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि सिपाही का विवाह 22 दिन पूर्व ही हुआ था.

29 जून को हुआ था विवाह.

दरअसल, 28 वर्षीय सिपाही पंकज कुमार छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे. गत सोमवार की रात्रि में पंकर कुमार अपने छत पर सोए थे. मध्य रात्रि में लघु शंका के लिए उठे तो पंकज कुमार का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए.

आनन-फानन में सिपाही को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल सिपाही को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नोएडा पुलिस लाइन में थे तैनात.

पंकज कुमार यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे. इन दिनों पंकज कुमार की पोस्टिंग नोएडा पुलिस लाइन में थी. बीते 25 जून को पंकज अपनी शादी के लिए एक माह की छुट्टी लेकर मूल जनपद आए थे. 29 जून को पंकज का विवाह हुआ था. विवाह के मात्र 22 दिन बाद पंकज की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details