मुजफ्फरनगर: भाजपा के नेताओं और किसानों के बीच देर शाम हुई मारपीट का मामला रात होते-होते गरमा गया. इस मारपीट में कई किसान घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस की कार्रवाई से किसान संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने बड़ी पंचायत की. इसमें लिए गए निर्णय के अनुसार हजारों लोग शाहपुर थाने की ओर चल पड़े. वहां पहुंचकर सोरम गांव के किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने को घेर लिया.
झड़प के बाद बुलाई गई बड़ी पंचायत
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को ऐतिहासिक गांव सोरम में राजवीर सिंह की तेहरवीं में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से निकलने के बाद संजीव बालियान को देखते ही ग्रामीणों ने किसान एकता जिंदाबाद और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई. इसके बाद डॉ. संजीव बालियान वहां से निकल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद सोरम की बड़ी पंचायत बुलाई गई. इससे माहौल गरमा हो गया.