मुजफ्फरनगर : जनपद के भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अंकित बसेड़ा उप बिजली घर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. देर शाम वह बिजली घर से ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिकंदरपुर वापस आ रहा था. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
इस बीच लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के घटना स्थल पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीण अंकित को लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके थे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुजफ्फरनगर: बिजली विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या - मुजफ्फरनगर समाचार
यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के बसेड़ा-भोकरहेड़ी मार्ग पर बदमाशों ने बसेड़ा बिजली घर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हत्या की जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.
कम्प्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या
अंकित को लेकर पहुंचे उसके चचेरे भाई अनुज ने बताया कि गोली नजदीक से कमर में मारी गई थी, जिसके चलते मौके पर ही अंकित की मौत हो गई. पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.