उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: गन्ने के ट्रक​ में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन घायल

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रक में जा घुसी, जिससे तीन युवक कार में ही फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया.

etv bharat
गन्ने के ट्रक​ में जा घुसी तेज रफ्तार कार.

By

Published : Nov 26, 2019, 5:37 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले केखतौली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गन्ने से भरे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई. आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे, जहां कार के अंदर तीन युवक गंभीर रूप से घायल होकर फंसे हुए थे.

प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी दी.

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सरकारी अस्प्ताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

शादी समारोह से वापस जा रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. घायलों में एक गाजियाबाद के निवाड़ी गांव का, जबकि दो खतौली के ही रहने वाले बताए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है, जांच के बाद ही हादसे की सही वजह पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें:- मथुराः रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details