मुजफ्फरनगर:सीएम योगी शनिवार को तीर्थनगरी शुक्तीर्थ पहुंच गए हैं. जहां शुक्रदेव आश्रम में उनका स्वागत किया गया है. इसके बाद सीएम योगी ने शुक्रताल में गंगा की धारा लाने का शुभारंभ किया. इस दौरान पार्टी के नेता और मंत्री मौके पर मौजूद रहे.
शनिवार को लगभग 12:40 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर हैलीपेड पर उतरा. इसके बाद सीएम योगी मंच पर पहुंचे. जहां पहले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए मंच से बटन दबाकर शुक्रताल क्षेत्र में 241 करोड़, चौसठ लाख रुपए की विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तीर्थनगरी के शुकदेव आश्रम सहित आसपास के क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है. सड़क के दोनों और फुलवारी लगाई गई है. वहीं, जनसभा के पंडाल में दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है. मुजफ्फरनगर से शुक्रताल मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन शनिवार सुबह से ही बंद कर दिया गया था जबकि छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दिया गया. सिर्फ जनसभा में जाने वाले लोगों के वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई थी.