मुजफ्फरनगरः जिले के खतौली उपचुनाव (Khatauli by election) में आयोजित जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा औऱ रालोद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कैराना औऱ कंदाला के पलायन का उदाहरण देते हुए कहा कि सपा औऱ रालोद फिर से गुंडा टैक्स वसूलने की साजिश रच रही हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कवाल कांड का भी जिक्र किया.
भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में नवीन मंडी स्थल पर आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह क्षेत्र गंग नहर में पड़ता है. इस क्षेत्र को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है. यह धरती धर्म की धरती है. यह शांति का संदेश देती है, जब धर्म पर संकट आता है तब यह धरती क्रांति की संदेश देती है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वाधीनता संग्राम में यह क्षेत्र अपने योगदान से चूका नहीं है. आज भी यहां के किसान गन्ने की मिठास जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. यहीं एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल है. कवाल का बवाल (कवाल कांड) सपा की देन था. निर्दोष सचिन औऱ गौरव के साथ जिस तरीके से क्रूरता की गई उसे कौन भूल सकता है.
मैं आपसे पूछता चाहता हूं जब कवाल का बवाल हो रहा था, तब सपा की सरकार थी. महीनों लगे थे, पलायन हो रहा था. तब सपा और रालोद के नेता कहां थे. पहले यहां कैराना जैसा पलायन होता था. कस्बे में गुंडे वसूली करते थे, हत्या करते थे, बहन-बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. आज कैराना का पलायन बंद हो गया है. जो भागे हुए थे वह व्यापारी फिर वापस आए हैं. गुंड टैक्स बंद हुआ है. सपा रालोद की जोड़ी फिर से गुंडा टैक्स शुरू करने की साजिश रच रहीं हैं. दोनों तालिबान जैसा शासन चाहते हैं. मैं गारंटी देता हूं कि किसी भी तरह की आराजकता पनपने नहीं देंगे, जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाया जाएगा.