उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला जज के पेशकार का कोरोना से निधन, संख्या पहुंची 104 - मुजफ्फरनगर जिला जज

मुजफ्फरनगर जिले के जिला जज के पेशकार की कोरोना के चलते मौत हो गई. वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 104 तक पहुंच गई है.

28 पॉज़िटिव मिले
28 पॉज़िटिव मिले

By

Published : Jan 2, 2021, 8:24 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के न्यायाधीश के पेशकार देवदत्त का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें नोएडा में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती जिला जज के पेशकार
जानकारी के मुताबिक, जिला जज के पेशकार देवदत्त एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर से आगरा गए थे. आगरा से वापस आने पर उनकी तबियत खराब हुई. देवदत्त को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें नोएडा में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 104
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को जिले में कुल 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 24 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 104 पहुंच गई है.

यहां मिले कोरोना संक्रमित
शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव में लद्धावाला से एक, श्री कृष्णा विहार से एक, पुरुषार्थी कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, रामपुरम से एक, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के दफ्तर से एक, गंगा विहार से 3, डीएचएम से एक, गणेशपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, कृष्णापुरी से एक, अंबा बिहार से एक, मिमलाना रोड से एक, खादर वाला से एक, मुनीम कॉलोनी से एक, पटेल नगर से 4 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा गांधीनगर से एक और ग्राम सिलाजुड़ी से एक, मोरना में भोपा से एक, बुढ़ाना के ग्राम डिंडोली से एक, पुरकाजी के ग्राम धूमावती से एक संक्रमित मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details