उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बोले पंचायती राज मंत्री, स्वच्छ वातावरण सरकार की प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी मुजफ्फरनगर के दौरे पर थे. मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

स्वच्छ वातावरण सरकार की प्राथमिकता.

By

Published : Nov 2, 2019, 10:34 PM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी नेमुजफ्फरनगर का दौरा किया.अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते पंचायती राज मंत्री.

प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर होगी कार्रवाई

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर वार्ता की गई. विभागीय अधिकारियों के साथ भी बैठक कर समस्या और कार्य के बारे में जानकारी की. शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठा रही है. कुछ समस्याएं हैं यह विषय सरकार की प्राथमिकताओं में है. हम इस पर कारगर योजनाएं बनाकर आगे काम कर रहे हैं. स्वच्छ वातावरण सरकार की प्राथमिकताओं में है
ये भी पढ़ें:-बदल सकता है अखिलेश सरकार का यह फैसला, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details