उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में स्कूल बस ने मासूम को कुचला, मौत - मुजफ्फरनगर में स्कूल बस से कुचलकर मासूम की मौत

मुजफ्फनगर में स्कूल बस से कुचलकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई. इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

Etv bharat
मुजफ्फरनगर में स्कूल बस ने मासूम को कुचला, मौत

By

Published : Oct 14, 2022, 3:17 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले के गांव सीकरी में बस स्टैंड (Sikri Bus Stand) पर खेल रहे चार वर्षीय बालक अमान को हेरिटेज पब्लिक स्कूल (Heritage Public School) की बस ने कुचल दिया. अमान की मौके पर ही मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बस को रुकवाकर चालक को दबोच लिया. चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.


मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में शुक्रवार की सुबह अब्दुल सत्तार कुरैशी का चार वर्षीय पुत्र अमान बस स्टैंड पर खेल रहा था तभी वह पुरकाज़ी की ओर से आ रही हेरिटेज पब्लिक स्कूल बसेड़ा की बस की चपेट में आ गया. अमान की मौके पर ही मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने आरोपी चालक व बस के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शकील अहमद, थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा बिजेन्द्र सिंह रावत सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बस चालक देवेंन्द्र निवासी दुहेली थाना पुरकाजी को गिरफ्तार कर लिया.

बच्चे का पिता अब्दुल सत्तार मज़दूरी करता है. अब्दुल सत्तार के अमान के अलावा नौ वर्षीय पुत्र शोबान, सात वर्षीय पुत्री रोज़ी व पांच वर्षीय पुत्र शाबान है. अमान की मौत से पिता अब्दुल सत्तार व मां कमरुन्निसा का रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने पीड़ितों की आर्थिक सहायता की मांग की है.



ये भी पढ़ेंः बाबू अली की जमीन पर विराजेंगे बजरंगबली, मंदिर के लिए मुस्लिम ने दी एक बीघा जमीन

ये भी पढ़ेंः सोते रहते हैं विधायक, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details