मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं. उन्होंने कचहरी परिसर में पहुंचकर कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर दोपहर ठीक 11 बजे पुलिस लाइन के हैलीपेड पर उतरा.
मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक में की चर्चा
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने उनकी अगवानी की. इस दौरान हेलीपैड पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सिंह सैनी व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सभी विधायकों व भाजपा नेताओं से उनका कुशलक्षेम पूछा. इसके बाद पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का काफिला कचहरी में कडी सुरक्षा के बीच पहुंचा, जहां पर मुख्यमंत्री ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. इसके बाद जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी व एसएसपी और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित. ऑक्सीजन के 6 प्लांट लगाने को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन के 6 प्लांट लगाने को मंजूरी दी है. जिला पंचायत सभागार में बैठक के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों के लिए सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था भी की गई है. कोविड़ की आने वाली वेव के लिए तैयारी करने में सरकार जुटी हुई है. इसके अलावा प्रदेश में बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सभी लोगों को 5 किलो पर यूनिट राशन की व्यवस्था 20 मई से शुरू की जा रही है. मजदूरों को 1000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता जून माह से मिलना शुरू होगा. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.
योगी की समीक्षा बैठक में नपा चेयरमैन को नहीं मिली एंट्री
नगरपालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल सीएम योगी ने जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण के लिए किए गए इंतजाम की समीक्षा की. जब सीएम योगी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे थे,तभी नगरपालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल भी वहां पहुंच गई और उन्होंने सभागार में प्रवेश करने का प्रयत्न किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिस पर वह नाराज होकर सभागार के बाहर ही कुर्सी डालकर बैठ गईं. कुछ देर बाद सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और सभागार में प्रवेश दिलाया.