मुजफ्फरनगर:जिले में गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर बुधवार को पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभिसूचना विभाग व सिविल पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है.
- बुधवार को पुलिस टीम ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया.
- इस दौरान बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉयड भी मौजूद रहा.
- सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की गई.
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और व्यस्त इलाकों में डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
- इसमें रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों के सामानों की बारीकी से तलाशी भी ली गई.