उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन अलर्ट, चलाया गया सघन चेकिंग अभियान - मुजफ्फरनगर ताजा समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर बुधवार को पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

etv bharat
चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Jan 23, 2020, 12:23 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर बुधवार को पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभिसूचना विभाग व सिविल पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है.

चलाया गया चेकिंग अभियान.
  • बुधवार को पुलिस टीम ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया.
  • इस दौरान बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉयड भी मौजूद रहा.
  • सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की गई.
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और व्यस्त इलाकों में डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • इसमें रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों के सामानों की बारीकी से तलाशी भी ली गई.

इसे भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर पुलिस ने व्यापारी हत्याकांड का किया खुलासा, बिजनेस पार्टनर निकला हत्यारा


एसपी ने दी जानकारी
एसपी सिटी सतपाल अंतिल का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग अभियान चलाया गया है. समय-समय पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाती है. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाने के लिए कहा गया है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details