उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू सुप्रीमो ने दिल्ली के लिए किया कूच, ट्रैक्टर परेड में होंगे शामिल - चौधरी नरेश टिकैत

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ गणतंत्र दिवस की परेड करना है. हिंसा करना नहीं.

farmers tractor parade delhi
नरेश टिकैत दिल्ली के लिए रवाना.

By

Published : Jan 25, 2021, 6:05 PM IST

मुजफ्फरनगर : किसानों की राजधानी सिसोली में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत के नेतृत्व में लगभग 200 ट्रैक्टरों पर तिरंगा और बैनर लगाकर किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान वे काफी उत्साहित दिखाई दिए. वहीं नरेश टिकैत का कहना है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है. किसान भी राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने के लिए दिल्ली कूच कर रहा है.

किसानों ने दिल्ली के लिए कूच
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसानों की राजधानी के नाम से मशहूर सिसौली कस्बे से भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में सोमवार को 200 ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा व यूनियन का बैनर लगाकर किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए. मंगलवार को किसान ट्रैक्टरों के साथ परेड करेंगे, जिसको लेकर वे बेहद उत्साहित हैं.
दिल्ली के लिए जाते किसान.

पश्चिमी यूपी से किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतारों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन बैरियर लगाकर अलर्ट मोड पर दिखाई दिया. भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है. हमारा मकसद सिर्फ गणतंत्र दिवस की परेड करना है. हिंसा करना नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details