उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमपी एमएलए कोर्ट में दो पूर्व मंत्रियों सहित 8 नेताओं के खिलाफ आरोप तय, 4 अप्रैल को होगी सुनवाई - muzaffarnagar mp mla court verdict

मुजफ्फरनगर में एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को आचार संहिता के मामले में दो पूर्व मंत्रियों सहित आठ नेताओं के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. इस मामले में अब अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.

एमपी एमएलए कोर्ट
एमपी एमएलए कोर्ट

By

Published : Mar 30, 2023, 12:44 PM IST

मुजफ्फरनगर:चुनाव आचार संहिता के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को दो पूर्व मंत्रियों सहित आठ नेताओं के विरुद्ध आरोप तय कर दिए हैं. इस मामले में चार अप्रैल 2023 को अगली सुनवाई होगी.

बता दें कि वर्ष 2017 में 24 जनवरी को कचहरी में एक प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में नारेबाजी की थी. हंगामा करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इसी बीच पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी. इसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक कुमार, सपा के पूर्व मंत्री उमा किरण, बसपा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, लोकदल की नेता पायल माहेश्वरी, क्रांति सेना के मनोज सैनी और पूर्व प्रमुख सलमान जैदी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया था. एमपी एमएलए कोर्ट के जज मयंक जायसवाल ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं और अब चार अप्रैल की तारीख नियत की गई है.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 24 जनवरी 2017 को कचहरी में भीड़ जमाकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया था. इसमें धारा 188 के तहत 8 नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें आरोप था कि 24 जनवरी 2017 को नामांकन दाखिल करने के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशी 100 से 125 समर्थकों की भीड़ के साथ पार्टी के झंडे लगाकर नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंचे थे. वहीं, उस समय जिले में धारा 144 लगी हुई थी. पुलिस ने जुलूस और भीड़ की वीडियोग्राफी के बाद प्रत्याशियों के खिलाफ धारा 144 एवं आचार संहिता उल्लघंन का मुकदमा कायम कराया था. वहीं, एक अन्य मामले में गैर इरादतन हत्या के आठ साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराया है. इसमें कोर्ट ने तीनों दोषियों जोकि पिता, पुत्र और एक अन्य को दस साल कैद की सजा सुनाई है.

मुजफ्फरनगर के खतौली थाने के गांव तिगाई में आठ साल पूर्व एक किसान के साथ परिवार के ही लोगों ने मारपीट की थी. इसमें एक महिला सहित दो सगे भाई गंभीर घायल हुए थे. वहीं, उपचार के दौरान एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी. गांव तिगाई निवासी रेखा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पति मुकेश कुमार और जेठ जवाहरलाल खेत पर गोबर ढो रहे थे. उसका पति मुकेश 6 फरवरी 2015 को गोबर लेकर लौटा तो फावड़ा खेत पर ही भूल गया था और जब खेत वापस गया तो वह भी उसके साथ चली गई.

आरोप है कि वहां उसके पति मुकेश और जेठ जवाहरलाल के साथ तीन लोगों ने मारपीट की थी. इससे दोनों घायल हो गए थे. आरोप था कि मारपीट करने वालों में राम गोपाल, अविनाश उर्फ मिंटू, और नीरज उर्फ नीरव निवासी गांव तिगाई थाना खतौली शामिल थे. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उपचार के दौरान जवाहरलाल की मौत हो गई थी. इसमें तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए दस साल कैद की सजा सुनाई गई. साथ ही 28500 रुपये का तीनों पर जुर्माना लगाया गया.

यह भी पढ़ें:UPPCL चेयरमैन ने दो इंजीनियरों को किया बर्खास्त, इस मामले में पाये गये दोषी

ABOUT THE AUTHOR

...view details