मुजफ्फरनगर: नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने सोमवार को अपने पुत्र और उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल के साथ कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. अंजू अग्रवाल केंद्रीय मंत्री से अकबर रोड स्थित उनके आवास पर मिलीं. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया.
पालिका अध्यक्ष ने मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात - कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी
यूपी के मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान अंजू अग्रवाल ने उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया.
![पालिका अध्यक्ष ने मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात बेटे के साथ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिली.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9798230-765-9798230-1607357250785.jpg)
विकास कार्यों से कराया अवगत
औपचारिक मुलाकात के दौरान अंजू अग्रवाल ने अभिनंदन करते हुए मंत्री नितिन गडकरी से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को उनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया. वहीं भेटवार्ता में मौजूद अभिषेक अग्रवाल ने इंडस्ट्रीज के विषय में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की.
इस दौरान अभिषेक अग्रवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री द्वारा देश भर में कराए जा रहे फ्लाइओवर और हाइवे निर्माण को सराहा. उन्होंने कहा कि देश भर में यातायात को एक नई गति मिली है. वहीं नगरपालिका परिषद के विकास कार्यों को केंद्रीय मंत्री ने बड़े ही ध्यान से कहा. साथ ही नितिन गडकरी ने जनपद में विकास कार्यों में सहयोग का भरोसा भी दिया.