उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय राज्य मंत्री ने बांटी PPE किट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - coronavirus latest news

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने 800 पीपीई किट और 1000 लीटर सैनिटाइजर जिला प्रशासन को सौंपा. जिसका वितरण डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों को किया गया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

मुजफ्फरनगर ताजा समाचार
पीपीई किटों का किया गया वितरण

By

Published : May 3, 2020, 12:02 PM IST

मुजफ्फरनगर:शनिवार को कोरोना फाइटर्स के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने 800 पीपीई किट और 1000 लीटर सैनिटाइजर जिला प्रशासन को सौंपा. साथ ही कुछ देर बाद पीपीई किट का वितरण शुरू हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, डीएम मुजफ्फरनगर शैलजा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव और एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से की बात.



पीपीई किटों का किया गया वितरण
बता देंं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों में लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने 800 पीपीई किट और एक हजार लीटर सैनिटाइजर जिला प्रशासन को सौंपा.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
इस दौरान डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए क्षेत्रों में कार्य कर रहे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के लिए PPE किट का वितरण किया गया है. वहीं एक बड़ा सवाल यह है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन न किए जाने की तस्वीरें भी सामने आई. इस सवाल के जवाब में डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा यह जिम्मेदारी प्रशासन की ही नहीं जनता की भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details