उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर को लगी गोली - मुजफ्फनगर समाचार

मुजफ्फनगर जिले की थाना भोपा पुलिस ने जिले के टॉप 10 बदमाश परवेज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाश परवेज
बदमाश परवेज

By

Published : Dec 19, 2020, 10:56 PM IST

मुजफ्फरनगरः थाना भोपा क्षेत्र के गांव रूढ़ कली रोड पर शनिवार को भोपा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के चलते जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

घायल की पहचान परवेज पुत्र शेर अली निवासी भेसरहेड़ी थाना छपार के रूप में हुई है. यह जिले का टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर और गो तस्कर है. वहीं, उसका दूसरा साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने जंगल में घंटों तक कॉम्बिंग की, लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी.

घायल बदमाश परवेज के पास से एक देशी तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस सहित बिना नम्बर की एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. आलाधिकारियों के अनुसार परवेज एक शातिर गोकश प्रवृत्ति का अपराधी है. इसके विरुद्ध लूट, डकैती सहित अन्य संगीन धाराओं में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details