मुजफ्फरनगरः थाना भोपा क्षेत्र के गांव रूढ़ कली रोड पर शनिवार को भोपा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के चलते जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर को लगी गोली
मुजफ्फनगर जिले की थाना भोपा पुलिस ने जिले के टॉप 10 बदमाश परवेज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल की पहचान परवेज पुत्र शेर अली निवासी भेसरहेड़ी थाना छपार के रूप में हुई है. यह जिले का टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर और गो तस्कर है. वहीं, उसका दूसरा साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने जंगल में घंटों तक कॉम्बिंग की, लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी.
घायल बदमाश परवेज के पास से एक देशी तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस सहित बिना नम्बर की एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. आलाधिकारियों के अनुसार परवेज एक शातिर गोकश प्रवृत्ति का अपराधी है. इसके विरुद्ध लूट, डकैती सहित अन्य संगीन धाराओं में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.