मुजफ्फरनगर: जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ़्तार किया है. उसके पास से तमंचा-कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ा की पुलिया के पास आज पुलिस और गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पुलिस ने शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ के बाद गो-तस्कर गिरफ्तार - muzaffarnagar news
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक गो-तस्कर को गिरफ़्तार किया है. बदमाश के नाम विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं.
गो-तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ़्त में आया शातिर गो-तस्कर पप्पू उर्फ़ अलीजान गैंगस्टर में चरथावल थाने में वांछित चल रहा था. वहीं शातिर बदमाश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन मुक़दमे भी दर्ज हैं. पकडे़ गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया.