उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बेखौफ गो तस्करों ने की कई गोवंशों की हत्या - up govt has strict laws for cattle slaughtering

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक साथ लगभग 10-12 गोवंशों की हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ग्रामीणों का आरोप हैं कि पुलिस को लगातार गोकशी की सूचना दी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

cow slaughter
पुलिस.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:35 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में गोकशी के खिलाफ योगी सरकार के सख्त रवैया और कड़े कानून बनाने के बावजूद भी जिले में गो तस्करों के हौसले बुलंद हैं. एक साथ लगभग 10-12 गोवंशों की हत्या कर गो तस्करों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस को लगातार गोकशी की सूचना दी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से मंगलवार की देर रात गो तस्करों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

यह मामला मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर के जंगलों का है, जहां गो तस्करों ने एक ही रात में तकरीबन 10-12 गोवंशों की हत्या कर मौके से फरार हो गए. घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह मोहित नाम का किसान खेतों में पानी चलाने के लिए अपने ट्यूबवेल पर गया. मोहित ने देखा कि वहां एक साथ कई गोवंशों के अवशेष और खोका कारतूस पड़े हुए थे.

इसकी सूचना मोहित ने तुरंत पुलिस को दी. घटना का पता चलने के घंटों बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने लगी. ग्रामीणों का आरोप है कि 4 दिन से लगातार क्षेत्र में गोहत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी सूचना ग्रामीण लगातार पुलिस दे रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ग्रामीणों की माने तो अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद यह घटना न घटती. वहीं इस मामले में बुढ़ाना सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि गोवंशों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंशों को जमीन में दफनाया है. कारतूस का कहां प्रयोग किया गया, इस पर पुलिस अभी खुलकर कुछ नहीं कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details