मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में गोकशी के खिलाफ योगी सरकार के सख्त रवैया और कड़े कानून बनाने के बावजूद भी जिले में गो तस्करों के हौसले बुलंद हैं. एक साथ लगभग 10-12 गोवंशों की हत्या कर गो तस्करों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस को लगातार गोकशी की सूचना दी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से मंगलवार की देर रात गो तस्करों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
यह मामला मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर के जंगलों का है, जहां गो तस्करों ने एक ही रात में तकरीबन 10-12 गोवंशों की हत्या कर मौके से फरार हो गए. घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह मोहित नाम का किसान खेतों में पानी चलाने के लिए अपने ट्यूबवेल पर गया. मोहित ने देखा कि वहां एक साथ कई गोवंशों के अवशेष और खोका कारतूस पड़े हुए थे.