उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 साल से धरना दे रहे मास्टर विजय पर दर्ज हुआ मुकदमा, कलेक्ट्रेट में अंडरवियर सुखाने का आरोप - 24 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 24 सालों से धरना दे रहे एक मास्टर विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. विजय सिंह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उनके खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में अंडरवियर सुखाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मास्टर विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 21, 2019, 11:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: पिछले 24 वर्षों से भूमाफियों के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मास्टर विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा उन पर कलेक्ट्रेट में अपना अंडर​वियर सुखाने के आरोप में दर्ज कराया गया है. मास्टर विजय सिंह पर दर्ज हुए इस मुकदमे को लेकर सभी लोग हैरान हैं. वहीं मास्टर विजय सिंह का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. बता दें कि मास्टर विजय सिंह का धरना गिनीज बुक में दर्ज है.

मास्टर विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

मास्टर विजय सिंह पिछले 24 साल से धरना दे रहे हैं. बता दें कि जिलाधिकारी सेल्जा कुमारी ने दो दिन पहले मास्टर विजय सिंह का कलेक्ट्रेट से धरना समाप्त करा दिया था. डीएम ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी थी, जिसके बाद मास्टर विजय सिंह अपना सामान लेकर शिव चौक पर धरना देकर बैठ गए. शनिवार को पता चला कि मास्टर विजय सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा नाजिर सदर संजय कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है.

खबर से संबंधित-मुजफ्फरनगर: कलेक्ट्रेट में चल रहा 24 साल पुराना धरना डीएम ने कराया समाप्त

नाजिर सदर संजय कुमार ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके अनुसार कलक्ट्रेट में धरना स्थल के बाहर मास्टर विजय​ सिंह पर अपना अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाया गया है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मास्टर विजय सिंह का कहा कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं, मैं संघर्ष करता रहूंगा. उनका कहना है कि जिस अंडरवियर को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है वह उनका नहीं था. वह अंडरवियर उनके साथ रह रहे एक बेसहारा का था, जिसने एसएसपी के यहां अपना शपथपत्र भी दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details