मुजफ्फरनगर: पिछले 24 वर्षों से भूमाफियों के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मास्टर विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा उन पर कलेक्ट्रेट में अपना अंडरवियर सुखाने के आरोप में दर्ज कराया गया है. मास्टर विजय सिंह पर दर्ज हुए इस मुकदमे को लेकर सभी लोग हैरान हैं. वहीं मास्टर विजय सिंह का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. बता दें कि मास्टर विजय सिंह का धरना गिनीज बुक में दर्ज है.
मास्टर विजय सिंह पिछले 24 साल से धरना दे रहे हैं. बता दें कि जिलाधिकारी सेल्जा कुमारी ने दो दिन पहले मास्टर विजय सिंह का कलेक्ट्रेट से धरना समाप्त करा दिया था. डीएम ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी थी, जिसके बाद मास्टर विजय सिंह अपना सामान लेकर शिव चौक पर धरना देकर बैठ गए. शनिवार को पता चला कि मास्टर विजय सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा नाजिर सदर संजय कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है.