मुजफ्फरनगर : जिले में एसएसपी कार्यालय के बाबू पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. बाबू के खिलाफ मकुदमा दर्ज कराने वाली भी एक महिला पुलिसकर्मी ही है. बाबू पर अपराध शीर्षक से जुड़े पटल का चार्ज देने के साथ पचास पत्रावली हैंडओवर न कर पाने का आरोप लगा है. बता दें कि एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपराध शीर्षक की पत्रावली तलब की थी और उनको पत्रावली नहीं दिखाई जा सकी थी.
Muzaffarnagar News : एसएसपी दफ्तर के बाबू पर पुलिसकर्मी ने दर्ज कराया मुकदमा, जानिए वजह - बाबू के खिलाफ मकुदमा दर्ज
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला पुलिसकर्मी ने उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज कराया (Muzaffarnagar News) है. उपनिरीक्षक पर पटल का चार्ज देने के साथ पचास पत्रावली हैंडओवर न करने का आरोप लगा है.
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना में पुलिस कार्यालय की अपराध शीर्षक पटल प्रभारी कविता यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि 'एसएसपी कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक बाबू राजकुमार शर्मा के पास अपराध शीर्षक पटेल का चार्ज था और उन्होंने बताया कि एक फरवरी को चार्ज उन्हें सौंप दिया गया था और यह भी बताया कि विगत 16 फरवरी को एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल ने पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध शीर्षक की पत्रावली तलब की थी और चार्ज के दौरान बाबू राजकुमार शर्मा ने उन्हें पत्रावली हैंडओवर नहीं की. महिला पुलिसकर्मी कविता यादव का आरोप है कि उन्हें अभी तक पत्रावलियां नहीं सौंपी गईं हैं. जिसके बाद इस मामले में कविता यादव ने पुलिस कार्यालय के बाबू राजकुमार शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.'
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 'एसएसपी कार्यालय में अपराध शीर्षक पटल का चार्ज बाबू राजकुमार शर्मा से लिपिक कविता यादव के पास गया था और इस दौरान उन्होंने पचास पत्रावली कम सौंपी थीं. इस मामले की जांच एसपी ट्रैफिक ने करते हुए प्रथमदृष्टया आरोप को सिद्ध पाया और इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.'
यह भी पढ़ें : 29 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न देकर करेंगे सम्मानित, सूची जारी