उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में गिरी कार महिला की हुई मौत, कार चालक ने बचाई अपनी जान - रतनपुरी थाना क्षेत्र

मुजफ्फरनगर में एक कार के नहर में गिरने से हुई महिला की मौत. मेरठ की तरफ से आ रही एक कार में युवक के साथ उसकी भाभी सवार थी. कार चालक ने शीशा तोड़कर बचाई अपनी जान.

etv bharat
महिला की हुई मौत

By

Published : Mar 7, 2022, 5:45 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में एक कार नहर में गिर गई, जिससे कार में बैठी महिला की मौत हो गई. हादसा रतनपुरी थाना क्षेत्र के गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर हुआ . वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ग्रामीणों की मदद से रेस्कयू कर नहर से बाहर निकाला.

खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवड़ पटरी मार्ग पर यह हादसा हो गया. जहां गंग नहर में कार अनियंत्रित होकर गिर गई. घटना के बाद कार चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और शोर मचाकर लोगों को बुलाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला.

युवक को बंधक बनाकर तलवार से किया घायल, विरोध में चौकी में हंगामा

दरअसल मेरठ की तरफ से आ रही एक कार में युवक के साथ उसकी भाभी सवार थी. तभी रास्ते में अचानक सामने से आईं दूसरी कार को बचाने के चक्कर में चालक अनियंत्रित हो गया और कार सीधा गंग नहर में गिर गई. घटना के बाद किसी तरह चालक ने कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचा ली. लेकिन महिला की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से कार को तलाशने का काफी प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली. फिलहाल पुलिस कार की तलाश रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details