मुजफ्फरनगरःजिले के खतौली थाना क्षेत्र के मीरापुर मार्ग पर रविवार को हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
कार और मोपेड में भिड़ंत, एक की मौत - मुजफ्फरनगर में हादसा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सड़क पर एक कार और मोपेड में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मेरठ के बहसुमा निवासी राधेश्याम (63 वर्ष) पुत्र बाबूराम रविवार को किसी काम से मोपेड पर खतौली आ रहे थे. तभी मीरापुर मार्ग पर एक कार से मोपेड पर भिड़ंत हो गई. हादसे में राधेश्याम की मौत हो गई. वहीं कार चालक का संतुलन बिगड़ने पर कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में कार सवार भी घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
अमीन पर से थे रिटायर
बताया गया कि राधेश्याम कुछ समय पूर्व तहसील जानसठ में संग्रह अमीन के पद से रिटायर हुए थे. वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों में हादसे की खबर मिलते ही कोहराम मच गया.