मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान तोप मिलने के मामले में जिला प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के बीच तकरार शुरू हो गई है. एक तरफ जिला प्रशासन तोप को सरकारी संपत्ति बताते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की बात कह रहा है और वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन ने तोप को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
तोप को लेकर हो रही आर-पार की लड़ाई
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सूलीवाला बाग पर पहुंचकर तोप को वहीं स्थापित करने की बात कही है. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर भाकियू नेताओं की एक बैठक बुलाई. बैठक में तोप पर आंदोलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. राकेश टिकैत ने स्पष्ट कर दिया कि अगर जिला प्रशासन तोप को ले जाने का प्रयास करता है तो आर-पार की लड़ाई होगी. उनका कहना है कि तोप को किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाएगा और तोप पुरकाजी कस्बे में स्थित सूली वाला बाग पर ही स्थापित की जाएगी.