उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में कोरोना टेस्ट के लिए लगाया गया कैंप - मुजफ्फरनगर में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना टेस्ट कराने के लिए कैंप लगाया गया है. इस दौरान नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने कोरोना टेस्ट करावाया.

corona test camp in muzaffarnagar
कोरोना टेस्ट के लिए लगाया गया कैंप

By

Published : Jul 26, 2020, 4:21 PM IST

मुजफ्फरनगर: देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुजफ्फरनगर जिले में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया. इस दौरान नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान लगभग 200 लोगों ने कोरोना के सैंपल देकर अपनी जांच कराई.

कोरोना टेस्ट के लिए लगाया गया कैंप
रविवार को कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया. इसमें अन्य प्रांतों से आए मजदूर, विक्रेताओं, मेडिकल स्टोर्स, पान दुकानदार, होटल, सब्जी दुकानदार, जनरल स्टोर्स के दुकानदार, ऑटो चालक, रिक्शा चालक और अन्य लोगों का सैंपल लिया गया.

लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को सीएससी पर लगाए गए कैंप पर लोगों के सैंपल लिए गए. इससे पहले उप जिलाधिकारी इंद्रकांत त्रिवेदी और क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने नगर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. रविवार को लगभग 200 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए. सैंपल लेने वालों में डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. नेपाल सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details