मुजफ्फरनगरः जनपद के छपार थाना क्षेत्र के एनएच 58 पर स्थित अतिक्रमण किए हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता (Bharatiya Kisan Union Ambavata ) के पूरे कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है. उक्त कार्यालय पर पिछले 62 दिनों से मुआवजे को लेकर किसानों का धरना चल रहा था. जिला प्रशासन और एनएचएआई की टीम से वार्ता के बाद हुई सहमति के बाद एसडीएम सदर परमानंद झा ने स्वयं बुलडोजर चलवाकर कैंप कार्यालय पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है.
छपार थाना क्षेत्र (Chapar police station area) के रामपुर तिराहा के निकट भारतीय किसान यूनियन अंबावता का कार्यालय है. कार्यालय जिस भूमि पर बनाया गया है, उक्त भूमि को हाईवे अथॉरिटी ने अधिकृत किया हुआ है. हाईवे निर्माण के लिए मंगलवार को एसडीएम सदर परमानंद झा अथॉरिटी के अधिकारियों और पुलिस को लेकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय को पूरी तरह से बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया. एसडीएम परमानंद झा द्वारा कहा गया है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार ही की जाएगी.