मुजफ्फरनगर:खतौली थाना क्षेत्र में बुढ़ाना रोड पर नमकीन के थोक व्यापारी 30 साल के विनीत गुप्ता की अपने मकान की छत से गिरकर मौत हो गई. विनीत गुप्ता का बुढ़ाना रोड पर नमकीन बनाने का कारखाना है. उसी के ऊपर उनका मकान बना हुआ है. सुबह वह किसी काम से अपने मकान की छत पर चढ़े थे. काम करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वो छत से नीचे गिर गए.
छत से गिरकर नमकीन व्यापारी की मौत - मुजफ्फरनगर हिंदी खबरें
मुजफ्फरनगर में नमकीन के थोक व्यापारी विनीत गुप्ता की अपने मकान की छत से गिरकर मौत हो गई. विनीत की मौत के बाद परिजन शोक में डूब गए हैं.
व्यापारी की हुई मौत
शोक में डूबे परिजन
विनीत के गिरने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आनन-फानन में विनीत को प्राइवेट चिकित्सक के यहां दिखाया. वहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही विनीत के परिजनों में कोहराम मच गया. व्यापारी की मौत का समाचार मिलते ही व्यापारी वर्ग में भी शोक छा गया. विनीत गुप्ता मेरठ के निवासी थे, लेकिन शादी के बाद से वह खतौली में अपनी नमकीन फैक्ट्री लगाकर काम व्यापार कर रहे थे.