मुजफ्फरनगर: जिले की खतौली भूड गांव में कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरनगर: दबंगों ने की महिला के साथ की मारपीट - दबंगों ने महिला को पीटा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पित-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र भूड में पूर्व प्रधान और उसके पुत्र ने एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने मामूली धारा में दोनों का चालान कर दिया. बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र भूड में पूर्व प्रधान का अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते पूर्व प्रधान और उसके पुत्र ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसे जान से मारने की भी धमकी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़ित महिला ने अपने साथ बदनियति के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया है.