मुजफ्फरनगर : गुरुवार को खतौली निवासी एसआई अंकित चौधरी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया गया. इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई. अंकित चौधरी का शव घर पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया.
गौरतलब है कि वो बुलंदशहर एसएसपी के पीआरओ थे. बुधवार को ड्यूटी पर अचानक तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी अंकित चौधरी 2013 बैच के एसआई थे. वर्तमान में बुलंदशहर एसएसपी के पीआरओ के पद पर तैनात थे. बताया जाता है कि बुधवार शाम ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. वो लड़खड़ाकर गिर पड़े. वहां मौजूद एसएसपी संतोष कुमार ने आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद खतौली कोतवाली के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना दी गई.
एसआई अंकित चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार खबर सुनते ही उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं, एसआई अंकित चौधरी के पार्थिव शरीर को गुरुवार को उनके घर पहुंचाया गया. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट तक पहुंचाया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ तीन वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया. बताया गया कि पिछले दिनों डेंगू से पीड़ित होने के बाद एक सप्ताह पहले ही वह नौकरी पर लौटे थे.
यह भी पढ़ें- पीएम-सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मिली जमानत
2013 में यूपी पुलिस में एसआई का पद पाने वाले अंकित चौधरी इससे पहले दिल्ली में शिक्षक के पद पर तैनात रहे. उसके बाद यूपी के शाहजहांपुर में इंटर कॉलेज में नौकरी की. फिर 2013 में एसआई के पद पर चयन होने पर टीचर की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. अपने जीवनकाल में उन्होंने 4 पदों पर सरकारी नौकरी हासिल की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने होनहार थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप