उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बीजेपी नेता के घर से भैंस चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - uffalo stolen from leader pushpendra tyagi's house

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के घर से नकाबपोश चोर दो भैंस चोरी कर ले गए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

भैंस चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Nov 18, 2019, 3:40 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में भाजपा नेता के घर से चोर दो भैंस चोरी कर ले गए. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. भाजपा नेता के भाई सुशील त्यागी ने बताया देर रात जब सभी सो रहे थे, उसी वक्त चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सुशील त्यागी ने बताया कि पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

भैंस चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद


मामला मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पछाला का है. जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात चोर भाजपा नेता पुष्पेंद्र त्यागी के घर से दो भैंस चुरा ले गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मामले की जानाकारी देते हुए एसपी नैपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार को देर रात भाजपा नेता पुष्पेंद्र त्यागी के घर से भैंस चोरी हुई.
  • चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • भैंस चोरों ने नकाब पहन रखा था.
  • सीसीटीवी में पांच भैंस चोर दिखाई दे रहे हैं.
  • नकाबपोश चोर दो भैंस चोरी कर ले गए.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details