मुजफ्फरनगर:जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने शादाब हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक शादाब का जिस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उस युवती का भाई और पूर्व प्रेमी ने शादाब को पीटने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जौला गांव का है. 24 मार्च को शादाब नाम का युवक घर से लापता हो गया था. उसका शव गांव के ही पास जंगल में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. बुढ़ाना पुलिस ने रविवार को शादाब हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी आदिल व वसीम निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मृतक शादाब का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी कारण प्रेमिका के पूर्व प्रेमी वसीम और प्रेमिका के भाई ने मिलकर पहले शादाब की पिटाई की और उसके बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी. बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने शादाब हत्याकांड का खुलासा करने के साथ-साथ आरोपियों से हत्या में प्रयोग किया गया डंडा बरामद कर दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया.