उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, मचा कोहराम - मुजफ्फरनगर पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में में दो युवकों ने एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक की पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Jul 18, 2019, 10:52 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की पुरकाजी कोतवाली क्षेत्र के गांव गोधना में दो युवको ने एक युवक की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

युवक की निर्मम हत्या.

क्या है मामला

  • मामला जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गोधना गांव का है.
  • जहां गांव का ही 18 वर्षीय चेतन पंडित शाम के समय गांव के राजवाहे के पुल पर अपनी बाइक पर बैठा था.
  • तभी गांव के भारत और उसका एक अन्य साथी वहां आये और चेतन के साथ मारपीट शुरू कर दी.
  • मारपीट के बाद दोनों युवकों ने चेतन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया ,और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये.
  • घटना की सूचना युवक के परिजनों को लगी तो, दर्जनों लोग घटना स्थल की और दौड़ पड़े.
  • घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल चेतन को उपचार के लिए पुरकाजी सीएचसी में भर्ती कराया.
  • जहां चिकित्सकों ने घायल चेतन को मृत घोषित कर दिया.
  • अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details