उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 17, 2019, 11:30 AM IST

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भाई ही निकला भाई का कातिल, प्रॉपर्टी विवाद में ली जान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने पंकज हत्याकांड में खुलासा किया है. पुलिस ने पंकज की हत्या के आरोप में उसी के बड़े भाई और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी विवाद में की गई है.

अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी विवाद में की गई हत्या.

मुजफ्फरनगर:जिले की शाहपुर थाना पुलिस ने पंकज हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पंकज के बड़े भाई और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पंकज की हत्या अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी विवाद में की गई है. हत्या से पहले आरोपियों ने पंकज को शराब पिलाई थी और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी विवाद में की गई हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है.
  • शुक्रवार ट्यूबवेल के पास पंकज का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
  • जांच-पड़ताल में पुलिस का शक मृतक के बड़े भाई पर गया.
  • पुलिस ने सख्ती के साथ बड़े भाई से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया.
  • मृतक पंकज के बड़े भाई रवि ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पंकज की हत्या की थी.
  • पुलिस ने बड़े भाई रवि के अलावा उसके तीनों दोस्त टिंकू, अंकूर और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस के मुताबिक पंकज के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे.
  • इसके अलावा भाई के साथ सात बीघा जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था.
  • इसी विवाद को लेकर भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: मंदिर का कपाट खुला, पुलिस ने 10 महिला श्रद्धालुओं को वापस भेजा

योजना के तहत रवि और उसके दोस्तों ने पंकज को घर से ट्यूबवेल पर बुलाया था. यहां पहले उसे शराब पिलाई और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details