मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को उन्हीं के नुमाइंदे पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचरों द्वारा जहां छात्रों के हाथों में पेंसिल थमानी चाहिए थी उन्होंने उन हाथों में झाड़ू थमा दी. उनके भविष्य संवारने के बजाय धूल में मिलाने का काम जिले के शिक्षकों द्वारा किया गया है. शिक्षकों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो पर जांच बैठा दी है. जांच के बाद कार्रवाई की बात जिला प्रशासन के लोग कर रहे हैं.
छात्रों के हाथों में पेंसिल की जगह झाड़ु. वीडियो वायरल पर शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
दरअसल मामला शाहपुर ब्लॉक के गांव पलड़ी के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्रों से स्कूल प्रांगण में झाड़ू लगवाई जा रही थी. जिसकी वीडियो बनाकर किसी जागरूक अभिभावक ने शोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
आनन-फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच बैठा दी है. एक टीम वायरल वीडियो की जांच करने स्कूल भी पहुंची थी. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू हो गयी है वहीं अधिकारी जांच के बाद लापरवाह टीचरों पर कार्रवाई की बात की है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CM योगी ने दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित, कहा- अष्टवक्र और स्टीफन हॉकिंग से ग्रहण करें प्रेरणा
वीडियो मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ था. उस वीडियो में यह दिख रहा है कि एक प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय है पलड़ा में जहां स्कूल के बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं. यह प्रथम दृष्टा अपराध है कि छोटे बच्चों से कोई भी काम नहीं कराया जा सकता जबकि वहां पर सफाई कर्मी मौजूद है. इसमें में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई हो और इसमें एक सर्कुलर सभी प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाचार्य को जारी हो कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए.
-अमित कुमार, एडीएम प्रशासन