उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट भट्ठा मालिक की घर में गोली मारकर हत्या, सोते समय बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - murder of brick kiln trader

मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सीसीटीवी के आधार से आरोपी की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
भट्टा व्यापारी की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 4:20 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के गांव मुझेड़ा में एक व्यक्ति की शनिवार की सुबह उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेटी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गयी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़े-Crime News : लखनऊ के बर्खास्त लेखपाल पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव मुझेड़ा में महराज (45) एक मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे. महराज का क्षेत्र के गांव बलीपुर में ईंट-भट्ठा है. परिजनों के अनुसार, महराज शुक्रवार को काम से वापस आकर देर रात घर के बरामदे में ही सो गया था. पत्नी उसकी बराबर में ही चारपाई पर लेटी थी और बड़ी बेटी 15 वर्षीय जोया, छोटे भाई और बहन के साथ कमरे में सो रही थी. सुबह करीब चार बजे घर में घुसकर बदमाशों ने बरामदे में सो रहे महराज को गोली मार दी. सीने में गोली लगने से महराज की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर बेटी जोया ने कमरे से आकर शोर मचाया. शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार थाना मीरापुर ने बताया कि घटना लगभग सुबह 4:00 बजे की है. फिलहाल, हत्याकांड के मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़े-बच्चा पूरी तरह से नहीं हुआ था विकसित, गलत रिपोर्ट देकर डॉक्टरों ने करा दी डिलीवरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details