मुजफ्फरनगर: जिले में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की सहारनपुर कमिश्नरी की बैठक होगी. शहर स्थित मूलचंद रिजॉर्ट में बैठक संपन्न होगी. इस बैठक में कानून मंत्री बृजेश पाठक मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगे.
मुज़फ्फरनगर में पंचायत चुनाव की समीक्षा करेंगे कानून मंत्री - पंचायत चुनाव को लेकर बैठक
प्रदेश में आगामी दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए आज यानी शुक्रवार को कानून मंत्री मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
जिले के मूलचंद रिजॉर्ट में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. कानून मंत्री बृजेश पाठक बैठक की समीक्षा करेंगे. समीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में होने वाले पंचायत चुनाव से संबंधित रणनीति तैयार होगी.
इस बैठक में पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व तीनों जिलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित शामली और सहारनपुर के जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे.