उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा हत्याकांड: ब्राह्मण समाज ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग - muzaffarnagar news

दिल्ली में हुए बहुचर्चित रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर मुजफ्फरनगर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन.
रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन.

By

Published : Feb 15, 2021, 10:12 AM IST

मुजफ्फरनगर: दिल्ली में हुए बहुचर्चित रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है. रविवार को ब्राह्मण समाज ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन.

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
शिव चौक पर ब्राह्मण समाज ने रिंकू शर्मा हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर रिंकू के हत्यारों को फांसी नहीं मिली तो वृहद रूप से धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया.

रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन.
ब्राह्मण समाज के विक्रांत शर्मा ने कहा कि मृतक रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए चन्दा इक्कठा कर रहा था, जिसके चलते विशेष समुदाय के लोगों ने रिंकू के घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी. सरकार से मांग है कि हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details