उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दो पक्षों में जमकर चले डंडे और पत्थर, कई घायल - bloody conflict in muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Sep 9, 2019, 1:20 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के रोहना गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना कला का है.
  • मेले में मामूली बात को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया था.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हुए.
  • जहां जमकर पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग हुई.
  • घटना की सूचना पर भारी फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे.
  • घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों में विवाद के बाद पथराव हुआ. दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
-दिशा शर्मा, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details