मुजफ्फरनगर: जनपद के रोहना गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना कला का है.
- मेले में मामूली बात को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया था.
- विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हुए.
- जहां जमकर पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग हुई.
- घटना की सूचना पर भारी फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे.
- घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.