उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय कार्यों में लापरवाही पर खंड विकास अधिकारी सस्पेंड, राज्य मंत्री ने की थी शिकायत - block head election

मुजफ्फरनगर के चरथावल विकास खंड (Charthawal Development Block) के अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कार्यों में लापरवाही को लेकर उनकी शिकायत की थी.

खंड विकास अधिकारी सस्पेंड
खंड विकास अधिकारी सस्पेंड

By

Published : May 26, 2022, 3:59 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के चरथावल विकास खंड (Charthawal Development Block) के अधिकारी को शासकीय कार्यों में लापरवाही महंगी पड़ गई. प्रतिनिधियों का सम्मान न करने और कार्यों में लापरवाही के चलते रणवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. खण्ड विकास अधिकारी रणवीर सिंह को लखनऊ अटैच किया गया है.

राज्यमंत्री बृजेश सिंह (Minister of State Brijesh Singh) ने अधिकारी रणवीर सिंह की शिकायत की थी. राज्यमंत्री की शिकायत पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की गई है. इसी के साथ ही नए चरथावल खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सैनी हो सकते हैं. सहारनपुर में तैनाती के दौरान राज्यमंत्री ने शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: दारोगा नहीं खोल पाया राइफल, एडीजी जोन को निरीक्षण में मिलीं कई कमियां

सीडीओ आलोक कुमार यादव ने चरथावल बीडीओ के निलंबन की पुष्टि की है. सहारनपुर में रणवीर सिंह देवबंद ब्लॉक में एडीओ आईएसबी के पद पर तैनात थे. प्रोन्नति के बाद रणवीर सिंह देवबंद से स्थानांतरित होकर मुजफ्फरनगर आ गए थे. बता दें कि, ब्लॉक प्रमुख चुनाव (block head election) के समय रणवीर सिंह की कार्य प्रणाली से विधायक और अब प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बृजेश सिंह नाराज चल रहे थे. इसी के चलते मंत्री जी ने उनकी शिकायत लखनऊ में उच्चाधिकारियों से की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details