मुजफ्फरनगर: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर भाकियू ने किया अनोखा प्रदर्शन - farmers protest in muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र खतौली में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में भाकियू नेताओं ने प्रदर्शन किया. भाकियू नेताओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र में अवारा सांड और भैंस को लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
मुजफ्फरनगर:जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान व भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया. भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला. खतौली कोतवाली मे सोमवार को सैकड़ों की संख्या में भाकियू नेता सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर ढोल नगाड़ों के साथ कोतवाली पहुंचे और आवारा सांड और भैंस को भी अपने साथ लाकर कोतवाली परिसर में बांध दिया. साथ ही किसानों के मनोरंजन के लिए रागनी का प्रोग्राम रखा गया. वहीं धरने के बीच आई तेज बारिश में भी किसानों ने धरना जारी रखा.