उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का 14 दिन क्वारंटाइन पीरियड हुआ पूरा

यूपी के मुजफ्फरनगर में भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 14 दिन क्वॉरंटाइन पीरियड खत्म हो गया. उन्होंने कहा इस महामारी से बचने के लिए हमें अपने सार्वजनिक जीवन में लगातार सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना पड़ेगा, तभी जीवन संभव हो पाएगा.

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का 14 दिन क्वॉरंटाइन पीरियड हुआ पूरा
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का 14 दिन क्वॉरंटाइन पीरियड हुआ पूरा

By

Published : Apr 23, 2020, 2:11 PM IST

मुजफ्फरनगर: भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 14 दिन क्वारंटाइन समय बुधवार की रात पूरा हो गया. उन्होंने बताया कि पिछले चौदह दिन घर पर एकांत रहकर कुछ सुरक्षित रखें, पुराने अखबार, पत्रिकाओं को पढ़कर अपना समय बिताया. इस दौरान उन्हें भारतीय किसान यूनियन के आंदोलनों की यादें ताजा हुई, जिन्होंने विभिन्न सरकारों को हिला कर रख दिया था.

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
किसान नेता ने बताया कि कोविड-19 इतिहास के पन्नों पर अपनी एक ऐसी भयावह अमिट छाप छोड़ रहा है. जिसने भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सभी देशों के विकास कार्यों, बच्चों की शिक्षा, व्यवसाय आदि सभी की गति को रोक दिया है. इस महामारी से बचने के लिए हमें अपने सार्वजनिक जीवन में लगातार सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना पड़ेगा, तभी जीवन संभव हो पाएगा.

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का 14 दिन क्वॉरंटाइन पीरियड हुआ पूरा
कोरोना फाइटर्स का कार्य सदैव याद रखा जाएगा
भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के चलते जिस प्रकार आम आदमी की आय कम हुई है, वहीं खर्चे भी कम हुए है, लेकिन इसका जायदा असर मध्यम वर्ग पर पड़ा है. चौधरी टिकैत ने भारत के सभी चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों, पत्रकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन सभी की और से किया जा रहा है कार्य सदैव याद रखा जाएगा. इसके साथ ही भारतवासी आपके हमेशा ऋणी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details